अमेरिका पहुंचे मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि | Modi lays wreath at Arlington National Cemetery

2019-09-20 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के चौथे चरण में आज अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंच गए। मोदी का एयरबेस पर भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने वाशिंगटन पहुंचने के बाद अर्लिंग्टन शहीद स्मारक जाकर अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर भी मोदी के साथ थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कोलंबिया अंतरिक्ष यान स्मारक भी गए और वहां उन्होंने कोलंबिया यान दुर्घटना में मारे गए लोगों की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मोदी ने इस दौरान अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला के परिवार से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद विदेश नीति निर्धारण में सहयोग देने वाले थिंक टैंक के साथ भी बैठक की। श्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने के साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे।